I don't feel anything else except loneliness without you.
Tuesday, 31 May 2016
Monday, 30 May 2016
तेरी यादें
कडी धूप में घनी छांव जैसी है,
तेरी महोब्बत समंदर में नाव जैसी है,
अकेला हु पर अकेला नहीं कहीं भी,
तेरी यादें एक अकेले गांव जैसी है I
- प्रतिक
मातापिता का जघन्य अपराध
अगर आप किसी बीज को बोते है तो वह आपका कर्म है,
अगर वह बीज पेड बनता है तो वह प्रकृति है,
लेकिन बीज आपने बोया तो उस पेड की हर शाखा पर अधिकार जाताना मूर्खता होगी,
उसी तरह जब मातापिता अपने संतानों के प्रेम संबंधों या लग्न संबंधो में अधिकार जताते हैं तो वह केवल मूर्खता नहीं अपितु जघन्य अपराध है । - प्रतिक
Sunday, 29 May 2016
Friday, 27 May 2016
Thursday, 26 May 2016
इश्क करना है तो
गर प्यार करना है तो शान से करो,
जितना करो उतना जि जान से करो,
बेइमानी तो हर एक शख्स करता है,
तुम्हें करना है तो पुरे इमान से करो ।
- प्रतिक
Wednesday, 25 May 2016
जातिवाद तेरी खैर नहीं
दक्षिण आफ्रिका में एक व्यक्ति को अश्वेत होने की वजह से ट्रेन में से नीचे उतारा गया, फिर उस आदमी ने उन गोरों से ऐसा बदला लिया ऐसा बदला लिया कि उन गोरों को भारत से बाहर फेंक दिया ।
लेकिन जातिवाद की वजह से मैंने तो अपना सबकुछ खो दिया । अब जरा सोचो इस जातिवाद का मैं क्या हाल करूंगा ? - प्रतिक
दास्तान हमारे इश्क की
दास्तान हमारे इश्क की कुछ इस तरह अधूरी रह गई,
कुछ लफ्ज अनकहे रह गये कुछ बातें अधूरी रह गई ।
- प्रतिक
Tuesday, 24 May 2016
मर्द को दर्द नहीं होता
हमारे आदरणीय अभीनेता श्री अमिताभ बच्चनजी ने अपनी एक फिल्म में ये डायलॉग बोला था । लेकिन आगे जाकर हमने इसे कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया । अब अगर किसी पुरुष को दर्द होता है तो उसकी 'मर्दानगी' पर सबको शक होने लगता है ।
मर्द कभी रोते नहीं ।
मर्द रफ एन्ड टफ होते है ।
ऐसी बेवकूफी वाली बातें तो आज तक चल ही रही थी । पर अब इसमें भी परिवर्तन आने लगे हैं । जैसे कि,
मर्द जालिम होता है ।
पथ्थर दिल होता है ।
और वो हवस का पुजारी होता है । साफ साफ शब्दों में कहा जाता है कि " Men are dogs." और तो और अगर कोई लडका किसी लडकी से प्यार करके छोड देता है तो वो तो शोषण है। अन्याय है, कानून की भाषा में बलात्कार है । और अगर कोइ लडकी प्यार करके किसी लडके को छोड देती है तो उसे लडकी की मजबूरी या फिर अपने परिवार के प्रति उसका प्यार समजा जाता है । क्या स्त्री - पुरूष की सम्मानता की बात करनेवाले सरकार या कानून को क्यों नहीं कहते कि इस तरह के मामलों में लडके को भी लडकी पर बलात्कार का आरोप लगाने का अवसर मिलना चाहिए ।
लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, पता है क्युं ? क्योंकि वो समजते है कि बलात्कार सिर्फ औरत के साथ ही हो सकता है । क्या पुरूष की संवेदनाओं के साथ बलात्कार नहीं हो सकता ? खैर मेरी इस छोटी सी बात को समझने के लिए कुछ लोगों को दूसरा जन्म लेना पडेगा । क्योंकि इस जन्म में वह अपनी मानसिक संकुचितता को इतनी आसानी से छोड नहीं पायेंगे ।
खैर, दूसरी बात, पुरूष को असंवेदनशील कहने वाला एक बहुत बड़ा वर्ग भी है । स्त्री संवेदना की मूरत होती है, प्रेम, समर्पण और त्याग और सारे गुणों का एकमात्र कॉपीराइट स्त्री को ही होता है । पुरुष के पास तो संवेदनाओं का अकाल ही होता है । अरे यार ! आजतक आपने ऐसी एक भी फिल्म देखी है जिसमें हिरो को असंवेदनशील बताया गया हो ? नहीं ना ? क्योंकि हम सब मानते हैं कि पुरुष को भी महसूस होता है, पर वही बात पता नहीं क्यूँ हम बार बार भूल जाते हैं ।
मैं यह नहीं केहता की औरतें गलत है पर मैं ये जरूर कहूंगा कि हर आदमी गलत नहीं होता । हर औरत को सही और हर आदमी को गलत समजने की मानसिकता से मुझे ऐतराज़ है ।
अरे यार इन्सान को इन्सान समजो । हर व्यक्ति में छुपी विशेषता को समजो । लैंगिक भेद को तुम्हारी सोच पर इतना भी मत हावी होने दो की अन्जाने में किसी को अन्याय कर बैठो या उसके साथ हो रहे अन्याय को बढावा दे बैठो । - प्रतिक
(और हां अगर आप मेरे इन विचारों से सहमत है, और मेरा साथ देना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर शेर करना I Meet me at valapratik.blogspot.com or ‘No Caste Pratik’ on FaceBook.)
दर्द और महोब्बत
दर्द दिल को होता है पर आंखे रोती है,
जब किसी को किसी से महोब्बत होती है ।
- प्रतिक
Related Post :- प्रेम और जिंदगी
Monday, 23 May 2016
दिल को सुकून
दिल को सुकून मिलता है जब तुम साथ होती हो,
दर्द मिलता है जब तेरी जुदाइ का एहसास होता है ।
- प्रतिक
Related Post :- टूटा हुआ दिल
हसरतें, महोब्बते और आहटें
जिंदगी से हमने सिर्फ इतना ही पाया है,
हसरतें, महोब्बते और तेरे आने की आहटें ।
- प्रतिक
Related Post :- सांसे खत्म नहीं होती
तुजसे नफरत
To hate you, I need the absence of Love,
for that I also need efficient reasons.
Related Post :- लागणीओनी साडा साती
सूरज की झूठी जिद्द
Nowadays the sun has wrong perversion,
He compares the burning of my heart and himself.
Related Post :- टूटा हुआ दिल
Sunday, 22 May 2016
वकील और वेश्या
जब कोइ वकील गलत इन्सान के लिए गलत तरीकों से केस लडता है तब वो उस औरत से भी ज्यादा गीर जाता है जो पैसों के लिए अपना जिस्म बेचती है ।
क्योंकि वो औरत सिर्फ खुद का जिस्म बेचती है जब की गलत इन्सान का साथ देकर वकील अपना जमीर, जान और कानून बेचता है । - प्रतिक
Related Post :- आजन्म बांझ
तेरी यादों का कुंभ
हर शाम कुंभ के मेले में जाता हूँ,
तेरी यादों में इसतरह खो जाता हूं ।
- प्रतिक
Related Post :- तमीज तेरी यादों की
सूरज की अजीब महोब्बत
महोब्बत सुरज की बहोत ही अजीब सी है,
जलता रहता है चांद को धरती के साथ देखकर ।
- प्रतिक
Related Post :- सूरज की लाल आंख
सुरज - महोब्बत का मारा
कौन केहता है कि सुरज एक तारा है ?
वो भी किसी की महोब्बत का ही मारा है ।
- प्रतिक
Related Post :- सूरज की आशिकी
Friday, 20 May 2016
इश्क की उम्रकैद
तेरे इश्क की कैद हमने ताउम्र पाइ है,
और सजा करनेवाले काजी भी हम है ।
- प्रतिक
Related Post :- महोब्बत
Thursday, 19 May 2016
कुरिवाजो का इलाज
जिस तरह एक डॉक्टर अपने मरीज की पीडा की जरूरत से ज्यादा चिंता करने पर सही तरीके से इलाज नहीं कर सकता, उसी तरह समाज से मान - सम्मान और प्रतिष्ठा की आशा करने वाला व्यक्ति समाज के कुरिवाजो का इलाज नहीं कर सकता । - प्रतिक
Related Post :- लैंगिक पूर्वग्रह पीडित समाज
फकिरी की किंमत
इश्क में आंसू बहाने का मजा और है,
तेरी चाहत तेरी जुदाई का नशा और है,
कुछ टुटे ख्वाब कुछ अधूरी ख्वाहिशें,
खुदा मेरी अमीरी फकिरी की किंमत और है ।
- प्रतिक
Related Post :- सूरज की आशिकी
पथ्थर की पुजा
जो पथ्थर हिलते नहीं वो पुजे जाते है,
हिल जाते है वो ठोकरो में तोडे जाते है I
- प्रतिक
Related Post :- पथ्थर
Wednesday, 18 May 2016
पुर्ण वेतन के लिए सुजाव
पुर्ण वेतन देने के लिए अगर सरकार के पास पैसे नहीं तो मेरे पास एक सुजाव है...
1. सभी बिजनेसमैन से पुरा टैक्स वसूल करो ।
(इलेक्शन फंड की परवाह किए बिना ।)
2. जिन नेताओंने भ्रष्टाचार किया हो उनसे काला धन जप्त करो।
(वो भी बिना किसी भेदभाव के )
3. एक चुनाव में जितनी रकम का इंतजाम होता है उस रकम को सरकार में जमा कर दो ।)
(अब ये मत पूछना की कैसा इंतजाम ? )