Monday, 30 May 2016

तेरी यादें

कडी धूप में घनी छांव जैसी है,
तेरी महोब्बत समंदर में नाव जैसी है,
अकेला हु पर अकेला नहीं कहीं भी,
तेरी यादें एक अकेले गांव जैसी है I
- प्रतिक

यादों का बंजर

बहोत दर्द मिलता है तेरी यादों के बंजर में,
ना जान जाती है ना मौत आती है I
- प्रतिक

कब्र का रास्ता

मेरे होने का अहसास

मातापिता का जघन्य अपराध

अगर आप किसी बीज को बोते है तो वह आपका कर्म है,
अगर वह बीज पेड बनता है तो वह प्रकृति है,
लेकिन बीज आपने बोया तो उस पेड की हर शाखा पर अधिकार जाताना मूर्खता होगी,
उसी तरह जब मातापिता अपने संतानों के प्रेम संबंधों या लग्न संबंधो में अधिकार जताते हैं तो वह केवल मूर्खता नहीं अपितु जघन्य अपराध है । - प्रतिक

मेरी कब्र

I will dig up my grave by myself,
Tell my enemies not to worry. - Pratik

पथ्थर की पुजा

वो वैसा बनता है जो जैसा करता है,
वो पथ्थर बनता है जो पथ्थर पूजता है ।
- प्रतिक

Sunday, 29 May 2016

वो अल्लाह बन बैठा

वो अल्लाह बन बैठा मैं इन्सान बन बैठा,
कुछ उसने खो दिया कुछ मैंने पा लिया ।
- प्रतिक

Friday, 27 May 2016

जिंदगी की जुस्तजू

मौत से डर लगता है तो जरा सी महोब्बत करलो ,
फिर न जिंदगी रहेगी और न उसकी जुस्तजू ।
- प्रतिक

सिने में दफ्न मौतें

मेरे सिने पर हाथ रख कर बोली जिंदगी,
इस के सिने में तो कितनी मौतें दफ्न है ?
- प्रतिक

मेरा मुकद्दर लिखने वाले !

मेरा मुकद्दर लिखने वाले !
मैं झिउंगा इस तरह
की तुजे खुद से नफरत होगी
और मुझ से महोब्बत ।
- प्रतिक

सत्य - असत्य

There is only one truth in my life,
that I can live without you is a lie. - Pratik

Thursday, 26 May 2016

इश्क करना है तो

गर प्यार करना है तो शान से करो,
जितना करो उतना जि जान से करो,
बेइमानी तो हर एक शख्स करता है,
तुम्हें करना है तो पुरे इमान से करो ।
- प्रतिक

मुकद्दर में इश्क

हर किसी के मुकद्दर में इश्क नहीं होता,
कुछ लोग यहां खुशनसीब भी होते हैं ।
- प्रतिक

तेरी यादों का डर

हर रात तेरी यादें हमारा दिल जलाती है,
शायद उसको अंधेरे से डर सा लगता है ।
- प्रतिक

दर्द और कलम

अब और तेरा दर्द सहा नहीं जाता
इतना कहकर कलम ने दम तोड दिया ।
- प्रतिक

Wednesday, 25 May 2016

इश्क चांद से

कौन केहता है चांद बेदाग नही होता ?
जरा इश्क चांद से भी कर के देख लो ।
- प्रतिक

चांद जैसा दिल

उसके चांद जैसे दिल को चाहा है हमने,
चांद जैसे चेहरे तो बहोत मीलते है ।
- प्रतिक

जातिवाद तेरी खैर नहीं

दक्षिण आफ्रिका में एक व्यक्ति को अश्वेत होने की वजह से ट्रेन में से नीचे उतारा गया, फिर उस आदमी ने उन गोरों से ऐसा बदला लिया ऐसा बदला लिया कि उन गोरों को भारत से बाहर फेंक दिया ।

लेकिन जातिवाद की वजह से मैंने तो अपना सबकुछ खो दिया । अब जरा सोचो इस जातिवाद का मैं क्या हाल करूंगा ? - प्रतिक

इश्क का शौक

इश्क मेरी मजबूरी है कोई शौक तो नहीं,
दर्द मेरे दिल का लाइलाज भी है लाजवाब भी ।
- प्रतिक

दास्तान हमारे इश्क की

दास्तान हमारे इश्क की कुछ इस तरह अधूरी रह गई,
कुछ लफ्ज अनकहे रह गये कुछ बातें अधूरी रह गई ।
- प्रतिक

टूटा हुआ दिल और मौत

जान जाना दिल के टूटने से भी अच्छा है,
जिसमें मौत सिर्फ एक बार ही तो होती है ।
- प्रतिक

गर्म आहें और सूरज

बढती हुई गरमी में सिर्फ सूरज क्या करें ?
हम अपनी गर्म आहो को जो रोक ना शके ।
- प्रतिक

Tuesday, 24 May 2016

मखाने में दंगा

उसने हमारा दिल तोडा तो कुछ ना हुआ,
हमने बोतल तोडी तो मखाने में दंगा हो गया ।
- प्रतिक

मर्द को दर्द नहीं होता

          हमारे आदरणीय अभीनेता श्री अमिताभ बच्चनजी ने अपनी एक फिल्म में ये डायलॉग बोला था । लेकिन आगे जाकर हमने इसे कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया । अब अगर किसी पुरुष को दर्द होता है तो उसकी 'मर्दानगी' पर सबको शक होने लगता है ।
          मर्द कभी रोते नहीं ।
          मर्द रफ एन्ड टफ होते है ।
          ऐसी बेवकूफी वाली बातें तो आज तक चल ही रही थी । पर अब इसमें भी परिवर्तन आने लगे हैं । जैसे कि,
          मर्द जालिम होता है ।
          पथ्थर दिल होता है ।
          और वो हवस का पुजारी होता है । साफ साफ शब्दों में कहा जाता है कि " Men are dogs." और तो और अगर कोई लडका किसी लडकी से प्यार करके छोड देता है तो वो तो शोषण है। अन्याय है, कानून की भाषा में बलात्कार है । और अगर कोइ लडकी प्यार करके किसी लडके को छोड देती है तो उसे लडकी की मजबूरी या फिर अपने परिवार के प्रति उसका प्यार समजा जाता है । क्या स्त्री - पुरूष की सम्मानता की बात करनेवाले सरकार या कानून को क्यों नहीं कहते कि इस तरह के मामलों में लडके को भी लडकी पर बलात्कार का आरोप लगाने का अवसर मिलना चाहिए ।
          लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, पता है क्युं ? क्योंकि वो समजते है कि बलात्कार सिर्फ औरत के साथ ही हो सकता है । क्या पुरूष की संवेदनाओं के साथ बलात्कार नहीं हो सकता ? खैर मेरी इस छोटी सी बात को समझने के लिए कुछ लोगों को दूसरा जन्म लेना पडेगा । क्योंकि इस जन्म में वह अपनी मानसिक संकुचितता को इतनी आसानी से छोड नहीं पायेंगे ।
         खैर, दूसरी बात, पुरूष को असंवेदनशील कहने वाला एक बहुत बड़ा वर्ग भी है । स्त्री संवेदना की मूरत होती है, प्रेम, समर्पण और त्याग और सारे गुणों का एकमात्र कॉपीराइट स्त्री को ही होता है । पुरुष के पास तो संवेदनाओं का अकाल ही होता है । अरे यार ! आजतक आपने ऐसी एक भी फिल्म देखी है जिसमें हिरो को असंवेदनशील बताया गया हो ? नहीं ना ? क्योंकि हम सब मानते हैं कि पुरुष को भी महसूस होता है, पर वही बात पता नहीं क्यूँ हम बार बार भूल जाते हैं ।
          मैं यह नहीं केहता की औरतें गलत है पर मैं ये जरूर कहूंगा कि हर आदमी गलत नहीं होता । हर औरत को सही और हर आदमी को गलत समजने की मानसिकता से मुझे ऐतराज़ है ।
अरे यार इन्सान को इन्सान समजो । हर व्यक्ति में छुपी विशेषता को समजो । लैंगिक भेद को तुम्हारी सोच पर इतना भी मत हावी होने दो की अन्जाने में किसी को अन्याय कर बैठो या उसके साथ हो रहे अन्याय को बढावा दे बैठो । - प्रतिक

(और हां अगर आप मेरे इन विचारों से सहमत है, और मेरा साथ देना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर शेर करना I Meet me at valapratik.blogspot.com or ‘No Caste Pratik’ on FaceBook.)

दर्द और महोब्बत

दर्द दिल को होता है पर आंखे रोती है,
जब किसी को किसी से महोब्बत होती है ।
- प्रतिक

Related Post :- प्रेम और जिंदगी

Monday, 23 May 2016

दिल को सुकून

दिल को सुकून मिलता है जब तुम साथ होती हो,
दर्द मिलता है जब तेरी जुदाइ का एहसास होता है ।
- प्रतिक

Related Post :- टूटा हुआ दिल

हसरतें, महोब्बते और आहटें

जिंदगी से हमने सिर्फ इतना ही पाया है,
हसरतें, महोब्बते और तेरे आने की आहटें ।
- प्रतिक

Related Post :- सांसे खत्म नहीं होती

तुजसे नफरत

To hate you, I need the absence of Love,
for that I also need efficient reasons.

Related Post :- लागणीओनी साडा साती

सूरज की झूठी जिद्द

Nowadays the sun has wrong perversion,
He compares the burning of my heart and himself.

Related Post :- टूटा हुआ दिल 

Sunday, 22 May 2016

वकील और वेश्या

जब कोइ वकील गलत इन्सान के लिए गलत तरीकों से केस लडता है तब वो उस औरत से भी ज्यादा गीर जाता है जो पैसों के लिए अपना जिस्म बेचती है ।
क्योंकि वो औरत सिर्फ खुद का जिस्म बेचती है जब की गलत इन्सान का साथ देकर वकील अपना जमीर, जान और कानून बेचता है । - प्रतिक

Related Post :- आजन्म बांझ 

तेरी यादों का कुंभ

हर शाम कुंभ के मेले में जाता हूँ,
तेरी यादों में इसतरह खो जाता हूं ।
- प्रतिक

Related Post :- तमीज तेरी यादों की

सूरज की अजीब महोब्बत

महोब्बत सुरज की बहोत ही अजीब सी है,
जलता रहता है चांद को धरती के साथ देखकर ।
- प्रतिक

Related Post :- सूरज की लाल आंख

सुरज - महोब्बत का मारा

कौन केहता है कि सुरज एक तारा है ?
वो भी किसी की महोब्बत का ही मारा है ।
- प्रतिक

Related Post :- सूरज की आशिकी 

खामोश मौत

कौन केहता है कि मौत खामोश होती है ?
सुनना कभी गौर से हमारे शेरो को ।
- प्रतिक

Related Post :- आंसू

Friday, 20 May 2016

इश्क की उम्रकैद

तेरे इश्क की कैद हमने ताउम्र पाइ है,
और सजा करनेवाले काजी भी हम है ।
- प्रतिक

Related Post :- महोब्बत

वफा नहीं मिलती बाजार में

वफा नहीं मिलती कहीं बाजार में,
खुदा देता है उसे एक को कइ हजार में ।
- प्रतिक

Related Post :- किंमत

Thursday, 19 May 2016

कुरिवाजो का इलाज

जिस तरह एक डॉक्टर अपने मरीज की पीडा की जरूरत से ज्यादा चिंता करने पर सही तरीके से इलाज नहीं कर सकता, उसी तरह समाज से मान - सम्मान और प्रतिष्ठा की आशा करने वाला व्यक्ति समाज के कुरिवाजो का इलाज नहीं कर सकता । - प्रतिक

Related Post :- लैंगिक पूर्वग्रह पीडित समाज

खुदा की रोशनी

सुरज ढुंढता है रोशनी जिस तरह,
आप ढुंढते हो खुदा को उस तरह ।
- प्रतिक

Related Post :- इबादत

खुदा कहां नहीं है ?

खुदा कहां नहीं है ? ये भी सवाल है ?
रक्तकण में है और हर कण में भी ।
- प्रतिक

Related Post :- काफिर

फकिरी की किंमत

इश्क में आंसू बहाने का मजा और है,
तेरी चाहत तेरी जुदाई का नशा और है,
कुछ टुटे ख्वाब कुछ अधूरी ख्वाहिशें,
खुदा मेरी अमीरी फकिरी की किंमत और है ।
- प्रतिक

Related Post :- सूरज की आशिकी

पथ्थर की पुजा

जो पथ्थर हिलते नहीं वो पुजे जाते है,
हिल जाते है वो ठोकरो में तोडे जाते है I
- प्रतिक

Related Post :- पथ्थर

Wednesday, 18 May 2016

पुर्ण वेतन के लिए सुजाव

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री,
पुर्ण वेतन देने के लिए अगर सरकार के पास पैसे नहीं तो मेरे पास एक सुजाव है...
1. सभी बिजनेसमैन से पुरा टैक्स वसूल करो ।
(इलेक्शन फंड की परवाह किए बिना ।)
2. जिन नेताओंने भ्रष्टाचार किया हो उनसे काला धन जप्त करो।
(वो भी बिना किसी भेदभाव के )
3. एक चुनाव में जितनी रकम का इंतजाम होता है उस रकम को सरकार में जमा कर दो ।)
(अब ये मत पूछना की कैसा इंतजाम ? )

दर्द-ए-दिल

आकर चली गई कल रात मौत भी,
कौन दर्द-ए-दिल की दवा अब करेगा ?
- प्रतिक
Related Post :- आरजू

तुजसे ज्यादा इश्क

तुजसे ज्यादा इश्क तेरी यादों ने हमसे किया है,
समेटकर रखती हमको हर पल अपनी बाहों में ।
- प्रतिक

तेरी यादों से लिपटकर

दिलासा देने आइ थी वो रात को,
बहुत रोये लिपटकर तेरी यादों से ।
- प्रतिक

Tuesday, 17 May 2016

तेरा जन्मदिन

तेरा जन्मदिन है,
तु केक काट लेना,
हम दिल काट लेंगे ।
- प्रतिक

दिल के नासूर

दिल के नासूर कभी भर नहीं सकते,
इसलिए हर कोई इश्क कर नहीं सकते ।
- प्रतिक

पानी में आग

कौन केहता है पानी में आग नहीं लगती ?
कभी हमारे आंसुओं को छू लेना जरा ।
- प्रतिक

Monday, 16 May 2016

इश्क और वक्त

लोग बदल जाते हैं वक्त देखकर,
एकदिन वक्त बदलेगा मेरा इश्क देखकर ।
- प्रतिक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...